‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 मार्च। ग्राम कोलिहापुरी स्थित मकान में साफ सफाई करने पहुंची पीडि़ता के साथ उसके चाचा ससुर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद आरोपी चाचा ससुर एवं देवर ने मकान में ताला लगाकर उसे बंद कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को सुरक्षित बाहर निकाला था। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम वर्मा, प्रतीक वर्मा, यश वर्मा के खिलाफ धारा 127 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रार्थिया सोनम वर्मा पति विनय वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पोलसाय पारा दुर्ग निवासी है। 5 मार्च को सोनम वर्मा अपने ग्राम कोलिहापुरी वाले मकान पर अपने जेठ नितिन वर्मा और पति विनय वर्मा के साथ साफ सफाई करने के लिए गई हुई थी। तब पुरुषोत्तम वर्मा, प्रतीक वर्मा, यश वर्मा जो कि सोनम के रिश्ते में चाचा ससुर एवं देवर लगते हैं, शोर मचाने लगे कि हमारी जमीन में कौन घुसा है यह कहकर वह गाली गलौज करने लगे और दहशत पैदा कर रहे थे। जब पीडि़ता ने डर के मारे अपने आप को घर में बने हुए मकान के अंदर बंद कर ली तब चाचा ससुर व देवर बाहर से ताला लगाकर एक-डेढ़ घंटे बाद वहां से चले गए। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर एवं चाचा ससुर में क्या दुश्मनी है उसे नहीं पता, वह सिर्फ घर की साफ सफाई करने गई हुई थी। आरोपियों ने सोनम से कहा कि दोबारा यहां दिखेगी तो उसे काट कर फेंक देंगे, हमारी ऊंची पकड़ है। इसके बाद पीडि़ता ने अपने पति को फोन पर इस बात की जानकारी दी और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। उसके बाद पुलिस वाले आकर पीडि़ता को बाहर निकाला था। पीडि़ता के ससुर धन्ना लाल वर्मा पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी पोलसाय पारा दुर्ग ने बताया कि वह मकान पुश्तैनी नहीं है, उनकी स्वयं की खरीदी हुई जमीन है और उस पर मकान भी उन्होंने स्वयं के पैसे से बनाया है। समाचार पत्र में 7 मार्च को त्रुटिवश उस मकान को पुश्तैनी मकान बताया गया है जो कि गलत है। मकान से संबंधित सभी दस्तावेज उनके पास है।
इसके बाद पुरुषोत्तम वर्मा ने भी पुलगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि 5 मार्च को आरोपी नितिन वर्मा, अभिषेक शर्मा, विनय वर्मा तीनों निवासी पोलसाय पारा वर्मा ब्रास मेटल इंडस्ट्रीज के बाउंड्रीवॉल को तोडक़र एवं अंदर बने मकान के दरवाजे को तोडक़र अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।