बलरामपुर

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी पुणे से गिरफतार
12-Mar-2025 11:01 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी पुणे से गिरफतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 12 मार्च। शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत प्रर्थिया 5 अक्टूबर 2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी आनंद विश्वकर्मा ग्राम धनोरा थाना बलरामपुर के द्वारा वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है तथा बाद में शादी करने से इंकार कर दिया और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना पर पीडि़ता को अनुसूचित जनजाति की सदस्य होना पाये जाने पर पृथक से अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2/वी) जोड़ी गयी। अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात आरोपी फरार हो गया था जिसकी लगातार पतासाजी के बाद भी कोई पता नही चलने व प्रकरण की विवेचना पूर्ण हो जाने पर आरोपी आनंद विश्वकर्मा के विरुद्ध फरारी में  अभियोग पत्र तैयार कर माननीय विशेष न्यायालय रामानुजगंज में प्रस्तुत किया गया था।

न्यायालय द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी आनंद विश्वकर्मा का थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बलरामपुर को विशेष टीम तैयार कर आरोपी के संभावित ठिकाने पर भेजकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था.थाना प्रभारी बलरामपुर द्वारा  सहायक उप निरीक्षक संजय राम थाना बलरामपुर के नेतृत्व में 303 सदस्यीय विशेष टीम तैयार कर आरोपी के संभावित ठिकाने पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया।

पुलिस टीम पुणे में लगभग 5 दिन गोपनीय रूप से रुककर फरार आरोपी के ठिकाने का तलाश कर रही थी। साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी आनंद विश्वकर्मा को पुणे महाराष्ट्र स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी वेस्टिन से गिरफ्तार कर थाना बलरामपुर लाया गया जिसे आज  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news