‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मार्च।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायतों में उपसरपंच चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पटेवा में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ।
इस चुनाव में 20 पंच में से हरिश चंद पाल, टीकाराम तारक एवं सुमन सोनवानी उप सरपंच पद प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। जिसमें हरिश्चंद्र पाल को 10 वोट, सुमन सोनवानी 6 वोट, टीकाराम तारक 5 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार हरिश्चंद्र पाल चार वोट से उप सरपंच पद के लिए विजय घोषित हुए।
इस प्रकार कृष्ण यशवंत साहू सरपंच, भूषण साहू पंच, दुलेश्वरि चतुर साहू, अनीता उमेश साहू, ओमप्रकाश ध्रुव झम्मन साहू, घनश्याम पप्पू तेली, होरीलाल पाल, गंगा प्रसाद साहू, दिलीप महिलांग, भागवत साहू, नवीन साहू सहित अनेक ग्राम वासियों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच हरीश पाल को उपसरपंच बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी है।