कई जगह निर्विरोध चुने गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 10 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए भारी गहमागहमी देखी गई। कई पंचायतों में जहां उपसरपंच निर्विरोध रूप से चुने गए तो वहीं कुछ पंचायत में आमने-सामने की टक्कर देखने को मिली, जबकि कुछ पंचायत में उपसरपंच पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।
पंचायत स्तर पर सरपंच एवं पंच के चुनाव के बाद उप सरपंच के लिए पंचों ने काफी जोर आजमाया। पंचायत स्तर पर उपसरपंच के लिए उम्मीदवारों ने पंचों को अपने पक्ष में लाने के लिए पुरजोर कोशिश करते दिखे।
उप सरपंच के चुनाव में कई पंचायत में आपसी सहमति से जहां उपसरपंच निर्विरोध रूप से चुन लिया गया तो कहीं कुछ पंचायत में उपसरपंच पद के लिए आमने-सामने की कड़ी टक्कर देखने को मिली, वहीं कुछ पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। उपसरपंच बनने की दौड़ में उम्मीदवारों ने पंचों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी बावजूद इसके जिस उम्मीदवार के समर्थक ज्यादा दिखे, उन्होंने उपसरपंच बनने में सफलता हासिल कर ली।
नगर से सटे ग्राम पंचायतों में उपसरपंच की बात करें तो ग्राम पंचायत कोटागहना में अनिल तिवारी, ग्राम पंचायत बुढाबग़ीचा में दीपेश अग्रवाल ग्राम पंचायत नवकी में नारायण शांडिल्य ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में सतीश सिंह,ग्राम पंचायत परसागुड़ी में लुकेश्वर यादव, ग्राम पंचायत झींगों में अशामनी प्रजापति,ग्राम पंचायत बघिमा में आकाश पांडे,ग्राम पंचायत बरियों में राजकमल जायसवाल,ग्राम पंचायत खुखरी में श्रीमती उर्मिला जायसवाल,ग्राम पंचायत चांची में सुदर्शन श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत भिलाई में रामसूरत यादव,ग्राम पंचायत डकवा में अजय मरकाम निर्विरोध,ग्राम पंचायत ककना में संग्राम सिंह,ग्राम पंचायत आरा से अजीम अंसारी,ग्राम पंचायत घटगांव में शेलेन्द्र कुमार गुप्ता,ग्राम पंचायत अमडीपारा में हसीब अंसारी,ग्राम पंचायत खोडरों में सुशीला नेताम,ग्राम पंचायत बगाड़ी में फूलमती यादव,ग्राम पंचायत सिंगचौरा में रामस्वरूप, ग्राम पंचायत गोपालपुर में सोनिया भगत,ग्राम पंचायत मुरका में महमूद आलम,ग्राम पंचायत करवां हरिनंदन नेताम,ग्राम पंचायत पतरापारा नैहर साय,पहाड़ी कोरवा ग्राम पंचायत ओकरा में दुर्योधन,ग्राम पंचायत सेवारी में शान्ति लकड़ा,ग्राम पंचायत भदार में राहुल गुप्ता,ग्राम पंचायत लाऊ में रूपेश यादव ने उपसरपंच पद पर जीत हासिल की है।