कवर्धा

हादसे में महिला की मौत
09-Mar-2025 8:31 PM
हादसे में महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 9 मार्च। नेशनल हाईवे 30 जो की नगर पंचायत क्षेत्र बोड़ला के वार्ड नंबर 10 में से होकर गुजारती है जहां कल सवेरे 9से 10 बजे के दरमियान पोंडी  जा रहे बैगा दम्पति  को जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कंटेनर ने अपने चपेट में ले लिया इससे  बैगा महिला की  मौत हो गई। इसके बाद कंटेनर चालक चिल्पी की ओर कंटेनर लेकर भाग गया  जिसे पालक बंजारी के पास पकड़ा गया।

घटना स्थल पर डायल 112 बोड़ला की टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उस मृत घोषित कर दिया।

 डायल 112 के आरक्षक प्रकाश व चालक संजय ने बताया कि आमानारा पेंड्री की ओर से बैल  देखने के लिए जा रहे थे उसी दौरान जबलपुर की ओर जाने वाली तेज रफ्तार कंटेनर ने हाईवे में शनि मंदिर रजुवा सेठ के घर के पास महिला को अपने चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने फोन लगा कर डायल 112 की टीम को बुलाया। टीम ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया उसके बाद पुलिस के द्वारा महिला के शव  के पोस्टमॉर्टम करवा सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के  बाद महिला के शव को कफऩ दफन हेतु परिजनों को सौंप दिया गया

प्रत्यक्षदर्शियों  ने घटी दुर्घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जंगल की ओर से सडक़ किनारे हाईवे में पैदल चले  रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर जो की जबलपुर की ओर जा रही थी  साइड लेने के दौरान मोटरसाइकिल सवार को बचाने के फेर में महिला को अपने  चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत हो गई इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने भी पाया कि कंटेनर महिला के सिर के निचले हिस्से में कंटेनर का चक्का चल जाने से सीने की हड्डियां व कमर की हड्डियां टूट गई थी। घटना स्थल पर ही महिला की मौत होने की संभावना डॉक्टरों के द्वारा जाहिर की जा रही थी।


अन्य पोस्ट