जशपुर

चरित्र शंका: पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
26-Feb-2025 9:02 PM
चरित्र शंका: पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 26 फरवरी। चरित्र शंका को लेकर शराब के नशे में घर में रखी टांगी से पत्नी की हत्या कर दी। मृतिका की शादी 15 वर्ष पहले ही गांव के युवक से हुई थी। दोनों के सात बच्चे भी हैं। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस से जानकारी मिली कि प्रार्थी ननका राम निवासी चुन्दा पाठ चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा ने  24 फरवरी को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बेटी पानवती बाई की शादी 15 वर्ष पहले गांव के ही ललित राम के साथ कराई थी, दोनों के सात बच्चे भी हैं, उसकी बेटी पानवती बाई और दामाद ललित राम के बीच चरित्र शंका को लेकर आए दिन वाद विवाद , मारपीट होता रहता था। प्रार्थी के द्वारा कई बार अपनी बेटी व दामाद को इस संबंध में समझाया गया था तथा पूर्व में सामाजिक बैठक भी हुई थी।

24 फरवरी को सुबह प्रार्थी जब अपने घर में था, उसी दौरान उसकी नतनीन प्रार्थी के घर आई और बताई कि 23 फरवरी को रात्रि लगभग 8 बजे के लगभग मृतिका पानवती बाई व आरोपी ललित राम के मध्य फिर से चरित्र शंका को लेकर वाद विवाद हो रहा था, कि इसी दौरान शराब के नशे में आरोपी ललित राम के द्वारा गुस्से में आकर घर में रखी टांगी से अपनी पत्नी पानवती बाई के गले में हमला कर दिया गया, जिससे मृतिका पानवती बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रार्थी के द्वारा जब अपनी बेटी पानवती बाई के घर में जाकर देखा तो पाया कि उसकी बेटी मृत हालत में पड़ी है, उसके गले में टांगी से चोट का निशान है।

रिपोर्ट पर चौकी पंडरा पाठ में आरोपी ललित राम कोरवा चुंदा पाठ, चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा जिला जशपुर  के विरुद्ध बी एन एस की धारा 103 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पंडरापाठ पुलिस के द्वारा सूचना के तुरंत बाद घटना स्थल जाकर शव का पंचनामा कराया गया, साथ ही डॉक्टर के द्वारा मृतिका  पानवती बाई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

आरोपी ललित राम हत्या कर जंगल की तरफ भाग गया था, जिसे पंडरा पाठ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया व हत्या हेतु प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी ललित राम से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news