रायपुर

सेजबहार कालोनी में चोरी, 80 हजार के जेवर, मोबाइल बाइक भी गायब
18-Feb-2025 4:29 PM
सेजबहार कालोनी में चोरी, 80 हजार  के जेवर, मोबाइल बाइक भी गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी।  हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार के मकान और घर के आंगन से बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान से नगदी, जेवर कुल 80 हजार रूपए की चोरी कर ले गया। महिला ने मुजगहन थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एल.आई.जी.283 हा0बोर्ड कालोनी सेजबहार मकान है।  उसके पति कृष्णा पटेल रविवार को किसी काम से घर से बाहर गया था। घर में अकेली होने के कारण पुष्पलता भी शाम को अपने बच्चों को लेकर वहीं कालोनी में ही स्थित अपने मायके चली गई थी। इस बीच उसने अपने मकान में ताला लगाया था। दूसरे दिन सुबह जब वह वापस आई, तो देखा कि मकान के मेन गेट में लगा ताला टुटा हुआ था। कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी भी खुली हुई थी। उसमें रखे सोना चांदी के जेवर, मोबाइल और नगदी नहीं थे। कोई अज्ञात चेर 16 की रात में घर का ताला तोडक़र वहां से 80 हजार के जेवर नगदी को चोरी कर ले गया।

उधर खमतराई थाना में पवन वर्मा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह  विंधनगर गोंदवारा में रहता है। और ड्राइवरी का काम करता है।  रविवार को वह अपने दोस्त राजूराम निषाद की बाइक  सीजी04पीआर 0475 को लेकर गया था। जो देर रात घर पहुंचा। रात में उसने बाइक को वहीं घर के आंगन में खड़ी कर मेन गेट में ताला लगाकर घर में सो गया। दूसरे दिन सुबह 6.00 बजे आकर देखा तो मेन गेट में ताला नहीं था। और आंगन में रखी बाइक भी नहीं थी। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई । रात उसे कोई अज्ञात चोर  घर के मेन गेट के ताला को तोडक़र आंगन में रखी बाइक को चोरी कर ले गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news