पति के खिलाफ दर्ज अमानत में खयानत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। तेलीबांधा पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। कनाड़ा निवासी कारोबारी महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराई। महिला का मूल निवास एमपी में है। जिसका 2001 में अवंती विहार निवासी एजाज जार के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही एजाज शराब का आदी था। और पैसों के लिए ताबिश जार को कम्पनी में शेयर होल्डर बनाने के लिए प्रताणित करता था। कम्पनी में 50 प्रतिशत का भागीदार बनाने के बाद वह कम्पनी के पैसों को अपने निजी उपयोग के लिए निकाता रहा। इस प्रकार बिना सूचना के पैसों का लेनदेन कर एजाज जार ने कम्पनी के साथ धोखाधड़ी कर दी।
ताबिश जार ने सोमवार शाम थाना जाकर रायपुर स्थित कम्पनी के डायरेक्टर एजाज जार के खिलाफ अमानत में खयानत का केश दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि एजाज जार ने षड्यंत्रपूर्वक ग्रेविटी इंटीग्रेट्स प्रालि., वल्र्डवाइड ट्रांसस्क्रिप्ट प्रालि. कंपनियों में से हिस्सेदारी अवैध रूप से हड़पकर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत किया। ताबिश ने विवाह के बाद मायके से पैस लेकर वर्ष 2009 में ग्रेविटी इंटीग्रेट्स नामक प्रोपराईटरशीप फर्म से अपना व्यवसाय शुरू किया था। कारोबार में अच्छी कमाई देख पति एजाज जार उसे कम्पनी को प्रायवेट लिमिटेड कंपनी बनाने और उसमें खुद को डायरेक्टर बनाने की बात करने लगा। जिसके लिए एजाज बार- बार दबाव ड़ालता था। ताबिश ने उसकी बातों में आकर सितंबर 2016 में अपनी को प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में बदल दिया। जिसमें पूरा पैसा ताबिश जार ने लगाया था। और एजाज को 50-50 प्रतिशत अंश के साथ डायरेक्ट बनाया। इसके बाद ताबिश ने वर्ष 2019 में वल्र्डवाइड ट्रांसस्क्रिप्ट प्रालि. की एक और कम्पनी बनाई। जिस पर एजाज अन्य कम्पनी में भी हिस्सेदारी के लिए वाद-विवाद और दबाव डालता रहा। विवश होकर ताबिश ने एजाज जार को उसमें भी 5000-5000 शेयर आबंटित किया।
ताबिश ने एजाज से परेशान होकर कनाड़ा जाकर कारोबार करने लगी। साथ ही रायपुर और मुम्बई की कम्पनी में एजाज जार जो कि 50 प्रतिशत का हिस्सेदार था, को देखरेख में रखी थी। कुछ वर्षो बाद ताबिश ने वापस रायपुर आकर कम्पनी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि एजाज कम्पनी में कोई काम नहीं कर रहा था। और कम्पनी के पैसों को अपने निजी खर्च के लिए उपयोग करता रहा। जिस पर ससुराल वाले भी कनाडा स्थिम कम्पनी को हड़पने के लिए धमकी देकर दबाव बनाते थे। इस पर ताबिश ने पति के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर एजाज जार के खिलाफ 420, 409, 34 का मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है।