‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मतदाताओं, प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर ने कहा कि मतदाताओं ने बढ़-चढक़र लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों का भी सहयोग मिला। पुलिस बल के जवानों तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों ने जिम्मेदारी के साथ नगरीय निकाय निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्पूर्ण दायित्व निभाया।