दुर्ग, , 18 फरवरी। बीती रात स्मृति नगर चौकी के समीप स्थित सांई मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर मंदिर के अंदर से दानपेटी में रखी 56 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी समेत चांदी की छतरी चुरा ले गए। शिकायत पर धारा 331(4), 305 दर्ज कर विवेचना में ली गई है।
स्मृतिनगर चौकी में साई बाबा मंदिर स्मृति नगर के पुजारी निताई चांद चक्रवर्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना शुक्रवार-शनिवार रात घटित हुई।
मंदिर का संचालन श्री शिरडी साई बाबा सेवा समिति स्मृतिनगर के द्वारा किया जा रहा है, जहां पर वह वर्ष 2007 से मंदिर के नीचे बने कमरे में रह रहा है। रोजाना की तरह 14 जनवरी की रात करीब 9 बजे मंदिर में पूजा करने के बाद मेन गेट में ताला लगाकर अपने घर आ गया।
15 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे मंदिर में पूजा करने के लिए गया तो मेन दरवाजे का कुंडा टुटा मिला। भक्तगणों द्वारा अनुदान में दी नगदी रकम 56750 रुपए समेत मूर्ति के ऊपर लगी चांदी की छतरी गायब मिली। आसपास पतातलाश किया तो मंदिर की छत पर दान पेटी खुली पड़ी मिली। अज्ञात चोर मंदिर के दरवाजा का कुंडा तोडक़र मंदिर अंदर प्रवेश कर दान पेटी का ताला तोडक़र उसमें रखे दान के रूपये पैसे व अनुदान में प्राप्त नगदी एवं मूर्ति के ऊपर लगा चांदी की छतरी को चोरी कर ले गया।