रायपुर, 17 फरवरी। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम आज भनपुरी के 3200 किलो लीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई का कार्य पूरा होने के बाद शाम जल आपूर्ति नियमित की गई। इसके साथ ही नगर निगम की टीम मंगलवार को गोगांव स्थित ओवर हेड टैंक में सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात दोपहर सील्ट की सफाई के साथ - साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चेम्बरों की सफाई एवं पेंटिंग का आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके लिए निगम ने सतगुरु एजेंसी और सेफ क्लीन एजेंसी को ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई के लिए जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित किया गया है। भनपुरी के ओवर हेड टैंक में सील्ट की सफाई का कार्य एजेंसी के माध्यम से आज सुबह 9 बजे प्रारम्भ कर दोपहर 2 बजे तक पूर्ण कर लिया गया। 18 फरवरी को नगर पालिक निगम के जल कार्य विभाग द्वारा 3200 किलो लीटर क्षमता वाले गोगांव ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात की जाएगी।