दुर्ग

स्वच्छता स्लोगन लिखो ईनाम जीतो खुली प्रतियोगिता
17-Feb-2025 4:11 PM
स्वच्छता स्लोगन लिखो  ईनाम जीतो खुली प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 फरवरी।
नगर निगम भिलाई द्वारा स्वच्छता स्लोगन लिखो खुली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसी भी वर्ग का महिला-पुरुष व्यक्ति शामिल हो सकता है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100  तृतीय पुरस्कार 2100 रखा गया है। उद्देश्य है, स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करना।

प्रतियोगिता की  रूपरेखा ऐसा होगा कि स्वयं के प्रेरित स्लोगन लिखकर के उसमें अपना नाम पता मोबाइल नंबर के साथ नगर निगम भिलाई के कमरा नंबर 5 स्वास्थ्य विभाग में जमा करना है। एक लिफाफे के अंदर स्लोगन लिखकर के अपना पता मोबाइल नंबर  लिफाफे में देना होगा। लिफाफे के ऊपर भी निवास का पता  मोबाइल नंबर लिखना जरूरी होगा। उसे सील कर देंगे।  ध्यान रहे कोई भी गूगल से इंटरनेट से पूछ करके स्लोगन नहीं लिखेगा। पूरे पारदर्शिता के साथ इसका मूल्यांकन होगा।

अगर किसी का वही स्लोगन इंटरनेट गूगल में मिलेगा तो वह स्लोगन अमान्य होगा। स्वयं के प्रेरणा से बनाया हुआ, जो छोटा हो लेकिन पावरफुल हो, वही स्लोगन मान्य किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्लोगन विजेताओं का स्लोगन नगर निगम भिलाई द्वारा प्रमुख चौक चौराहों पर दीवारों पर हर जगह लिखा जाएगा। 

ऐसा प्रेरक स्लोगन होना चाहिए कि जिससे स्वच्छता के प्रति लोगों में सकारात्मक भावना जागृत हो। साथ ही सब में  स्वच्छता में सहयोगात्मक भावना पैदा हो। इस  प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 24 फरवरी दिन सोमवार है।  कार्यालय अवधि सुबह 10 से शाम को 5.30 बजे तक तक  निगम के मुख्य कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

इसके लिए निर्णायक पैनल होगा, जो इसका मूल्यांकन करेगा। अगर एक ही तरह का स्लोगन कई व्यक्तियों द्वारा दिया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों को बुलाकर उनके सामने निगम भिलाई के कार्यालय में  लकी ड्रा निकाला उसके आधार पर विजेताओं का चयन होगा। निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। 

नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय सभी वर्ग के लोगों से लोगों को खुला आमंत्रण दिए हैं।  स्वच्छ भारत की अभियान में स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लें, जो स्लोगन का  चुनाव होगा वह बहुत आकर्षण होगा तो वह राज्य स्तरीय देश स्तर पर भी भेजा जा सकता है।
 


अन्य पोस्ट