‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 फरवरी। थाना जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
15 फरवरी की दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि कोड़ातराई निवासी बलदेव साव अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए मोपेड से कबीर चौक से कोड़ातराई की ओर जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक शिव वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधान आरक्षक शिव वर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने एफसीआई गोदाम मेन रोड किनारे संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन में प्लास्टिक थैले में रखी हुई देशी प्लेन मदिरा की 30 सीलबंद शीशियां बरामद हुईं।
पूछताछ में आरोपी बलदेव साव रायगढ़ ने उक्त शराब को अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध की श्रेणी में आने पर पुलिस ने उसके कब्जे से 30 शीशियां देशी प्लेन शराब (कीमत 2700 रुपये) और दोपहिया वाहन जब्त कर लिया।
थाना जूटमिल में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।