रायपुर

बीएसपी के ठेकेदार पर आदिवासी युवती से छेड़छाड़ का मामला
16-Feb-2025 6:51 PM
बीएसपी के ठेकेदार पर आदिवासी युवती से छेड़छाड़ का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 फरवरी। भिलाई स्टील प्लांट के ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। रायपुर के टीटोज क्लब एंड बार में आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आदिवासी युवती से छेड़छाड़ करने पर एफआईआर दर्ज हुई है। ठेकेदार हितेश पटेल के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि हितेश पटेल कोरोना काल में क्वींस क्लब में फायरिंग का आरोपी भी है। हितेश पटेल सिविक सेंटर में बैंक एटीएम के सामने फायरिंग कर चुका है, फिलहाल आरोपी हितेश पटेल फरार है। डीडी नगर थाना में मामला दर्ज  है।

युवती ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और विशेष थाना क्षेत्र कालीबाड़ी रायपुर में भी शिकायत की है, फिलहाल अपराध दर्ज कर पुलिस अभी आगे की कार्यवाही कर रही है।


अन्य पोस्ट