दुर्ग, 15 फरवरी। अपने रिश्तेदार के घर ग्राम ढौर गए प्रार्थिया के पति के साथ गांव के ही आरोपियों ने अवैध संबंध होने की बात कहते हुए मारपीट की वहीं प्रार्थिया की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर जामुल पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 324, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड 13 चतुर्वेदी किराना स्टोर के पास पुरानी बस्ती कोहका निवासी तृप्ति गेंन्ड्रे सूर्या मॉल में स्वीट कॉर्न की दुकान चलाती है। 11 फरवरी को वह अपने पति नितेश कुमार गेंन्ड्रे, देवर निलेश पात्रे को लेकर रिश्तेदार के घर ग्राम ढौर गई हुई थी। ग्राम ढौर में रात्रि 9.30 बजे वर्षा बघेल नाम की लडक़ी के साथ मेरे पति का अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर ग्राम ढौर के आरोपी किशोर, हिमांचल एवं अन्य ने नितेश कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने नितेश को जान से मारने की धमकी देते हुए इनोवा कार में तोडफ़ोड़ की, वहीं मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।