‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 फरवरी। डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की खिलाड़ी डिलेश्वरी ओझा ने रजत पदक जीता।
शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत खिलाड़ी डिलेश्वरी ओझा ने झारखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में ट्रायथलॉन इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया तथा इन्होंने ईस्ट जोन एवं अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं। इसके अलावा कई राष्ट्रीय खुली स्पर्धा में भी हिस्सा ली है। इनकी दो बहनों ने भी नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया धनु ओझा एवं भूमिका ओझा।
डिलेशवरी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी. अग्रवाल, डॉ. अमिता सहगल, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे, क्रीड़ा समिति के संयोजिका डॉ. सुषमा यादव एवं क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. लता मेश्राम तथा महाविद्यालय परिवार की ने शुभकामनाएं दी।