‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 फरवरी। देश-प्रदेश में ख्याति प्राप्त करने वाली राजिम कुंभ कल्प मेला में इस बार आम लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं में कमी के कारण नवीन मेला मैदान,मुख्य मंच दर्शक दीर्घा खाली-खाली नजर आ रही है। बताया जाता है कि इसका अनेक कारणों में से एक प्रमुख कारण पुलिस प्रशासन की आम लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं करना भी सामने आ रही है।
राजिम कल्प कुंभ प्रारम्भ हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन दर्शक राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से महोत्सव स्थल जाने तक आवागमन में हो रही कठिनाई के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। जो अपने साधन से जाने का प्रयास भी करते उन्हें बाहर से आये ड्यूटी में तैनात पुलिस रोक रही है। इसके चलते कई लोग वापस लौट जाते हैं।
बताया जाता है कि मंदिर से नवीन मेला स्थल की दूरी बहुत ज्यादा होने के कारण बच्चों के साथ मेला आए श्रद्धालुओं को 5 किमी पैदल चलकर जाना संभव नहीं। जो अपने साधन से आ रहे हैं, वे महोत्सव स्थल तक जाने का प्रयास भी करते हैं,तो पुलिस उन्हें दो किमी पहले को रोक लेती है। जबकि महोत्सव स्थल जाने की पार्किंग खाली रहती है।
पुलिस को चाहिए कि जब तक महोत्सव स्थल की पार्किंग खाली रहती है तब तक निजी वाहन से मेला आने वाले श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक जाने दिया जाए। जिसके चलते श्रद्धालु बीच रास्ते से ही घर वापस लौट जाते हैं। मेले में आए कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस वाहनों को मीना बाजार की पार्किंग में भेजने का ज्यादा प्रयास करती है। विदित हो कि इस वर्ष मीना बाजार में भी पब्लिक नहीं जुट रही। अधिकांश दुकानें भी खाली पड़ी हुई है,इसकी वजह छोटी सी दुकान का ज्यादा किराया होना बताया जा रहा है।