‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 फरवरी। आज पुलिस ने ग्रामीण हत्या में शामिल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना अंतर्गत ग्राम ककाड़ी में विगत 4 फरवरी को नक्सलियों द्वारा हडऩा हेमला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इनमें ककाड़ी मिलिशिया सदस्य- नंदासोडी निवासी थाना अरनपुर ग्राम ककाड़ी, पोरोककाड़ी मिलिशिया सदस्य जोगा मडकाम, निवासी थाना जगरगुंडा अंतर्गत पोरोककाड़ी, नहाड़ी डी ए के एम एस सदस्य हांदा मरकाम, निवासी अरनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नहाड़ी, पोरो गुमोड़ी मिलिशिया सदस्य नंगा सोडी, निवासी पोरो गुमोडी़, नहाड़ी मिलिशिया सदस्य नंदा सोरी - निवासी पोरो गुमोड़ी, पूर्व ककाड़ी मिलिशिया सदस्य नंदा मरकाम और पोरो गुमोड़ी मिलिशिया सदस्य सुला हेमला - निवासी पोरो गुमोडी शामिल हैं।