‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी। खमतराई इलाके में गांजा बेचने और तस्करी के मामले में एनडीपीएस विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने आरोपी विनित कुमार द्विवेदी को आठ वर्ष कठोर कारावास और 80 हजार रूपए अर्थदंण्ड की सजा सुनाई है। अभियोजन का मामला इस प्रकार कि 22 अक्टूबर 2023 को खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स अपने पास बैग में गांजा रखा है। और उसे बेचने कि फिराक में ग्राहम तलाश रहा है। पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिंहाकित कर जालाराम धर्मकाटा के पास बाइक में घूम-घूम कर गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे युवक को पकड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम विनित कुमार द्विवेदी एमपी का होना बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने उसके पास से 8.500 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 20 बी का अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर कोर्ट ने एनडीपीएस मामले में आरोपी को आठ वर्ष कठोर कारावास और 80 हजार रूपए अर्थदंण्ड की सजा सुनाई है।