बलौदा बाजार

भाटापारा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्यूएएस असेसमेंट पूर्ण
14-Feb-2025 2:47 PM
भाटापारा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्यूएएस असेसमेंट पूर्ण

प्रदेश का पहला ब्लॉक जिसके सभी पीएचसी में हुई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 फऱवरी। जिला बलौदाबाज़ार अंतर्गत विकासखंड भाटापारा राज्य में पहला ऐसा विकासखंड बनने की ओर अग्रसर है जहां के शत प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्यूएएस असेसमेंट पूर्ण किया गया है। ब्लॉक में कुल चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिसमें से एक मोपका पूर्व से ही एनक्यूएएस प्रमाणित हो चुका है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तथा जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर सेवाएं प्रदान कर एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त करना है । अब तक जिले की छब्बीस स्वास्थ्य संस्था उक्त हेतु प्रमाणित हो चुकी हैं जबकि  कुछ का इस माह प्रमाणीकरण हेतु केंद्र स्तर की टीम द्वारा असेसमेंट किया जा चुका है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र माहेश्वरी के अनुसार भाटापारा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका पिछले वर्ष एनक्यूएएस हेतु प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुका है जबकि इस माह केंद्र से आई टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपर,बिटकुली एवं निपनिया का एसेसमेंट पूर्ण किया है इसके साथ ही ब्लॉक भाटापारा के शत प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर सेवाएं देने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

मोपका अस्पताल प्रभारी चिकित्सक आलोक तिवारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका का सर्टिफिकेशन पूर्ण होने के पश्चात जिले एवं ब्लॉक स्तर से उन्हें एवं मोपका स्टाफ को ब्लॉक के शत प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर तैयारी कराने की जिम्मेदारी दी गई थी जिस पर डीपीएम सृष्टि मिश्रा, राज्य जिला तथा ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारियों के सहयोग से मोपर अस्पताल प्रभारी आर एम ए जय प्रकाश दुबे चिकित्सा अधिकारी डॉ तौसीफ खान, बिटकुली प्रभारी आर एम ए चिकित्सक दिनेश दांडे तथा निपनिया अस्पताल प्रभारी आर एम ए चिकित्सक विक्रम बंजारे ने सभी सेक्टर एवं अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर  तैयारियां की तथा फाइनल असेसमेंट पूर्ण किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news