‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 फरवरी। बचेली नगर पालिका में अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए मंगलवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुुआ। जिसमें कुल 19 मतदान केन्द्र बनाये गये थे।
रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 66.92 प्रतिशत मतदान हुआ। 13130 मतदाताओ में से 8787 ने अपने मत का प्रयोग किया। महिला वोटरों की संख्या पुरूषों से ज्यादा रही।
नगर में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बुजुर्गों ने भी अपने घरो से निकलकर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर अपना बहुमूल्य मत दिये। युवा हो या महिला या बड़े सभी वोट डालने के बाद सेल्फी लेते दिखे।
विधायक चैतराम अटामी बचेली पहुंच कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर एक दिन पूर्व ही सारी तैयारियां की जा चुकी थी। रिटर्निंग अधिकारी कमल किशोर एवं सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव पूरे दिन चुनाव संपन्न होने तक सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सारे केन्द्रों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजमा किये गये थे।
उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले, बचेली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक मधुनाथ धु्रव अपने दल बल के साथ एवं छग पुलिस बल एवं सीआईएसएफ के जवाने तैनात रहे।
स्ट्रांग रूम में रखा गया ईवीएम
चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारी ने ईव्हीएम मशीन को नगर के एनएमडीसी मंगल भवन जिसे स्ट्रांग रूम बनाया गया है, वहां रखा गया। सुरक्षा के घेरे में सील पैक कर ईवीएम को सुरक्षित रखा गया। 15 फरवरी को मतगणना होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवान तैनात हैं।
प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक मत वार्ड क्रं. 17 में 87.02 प्रतिशत रहा, कम वार्ड क्रं. 11 में 49 रहा। कुल 19 केन्द्र बनाये गये थे, जिसमे वार्ड क्रं. 4 स्थित आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला में छ मतदान केन्दं्र बनाये गये थे क्रंमाक 1 से लेकर 6 तक। शासकीय कन्या हायर सेकंड्ी स्कूल में क्रंमाक 7, शा.प्रा.शाला डीएनके वन पुराना भवन में क्रमाक 8, डीएनके वन में दो केन्द्र क्रंमाक 9 एवं 10, केन्द्रीय विघालय में दो केन्द्र 11 एवं 12, डीएव्ही पब्लिक स्कूल में केन्द्र क्रमंाक 13, एनएमडीसी कलामंच में दो केन्द्र कं्र. 14 व 15, प्रकाश विघालय में तीन केन्द्र 16, 16क, 17,रेल्वे कॉलोनी के शासकीय प्राथमिक शाला केन्द्र क्रमंाक 17 बनाया गया था।
वार्डवार मतों की संख्या
वार्ड क्रं 1 में कुल 577 मतदाताओ में 421 ने मत दिया, 72.96 प्रतिशत रहा। वार्ड 2 में 719 में 490, 68.15 प्रतिशत, वार्ड 3 में 882 में 546 मत 61.90 प्रतिशत, वार्ड्र 4 में 544 में से 430 मत 79.04 प्रतिशत, वार्ड 5 में 937 में 660 मत 70.44, वार्ड 6 में 824 में 584 मत 70.87 प्रतिशत, वार्ड 7 में 1005 में 600 मत 59.70 प्रतिशत, वार्ड 8 में 415 में 289 मत 69.64, वार्ड 9 में 809 में 587 मत 72.56 प्रतिशत, वार्ड 10 में 905 में 620 68.15 प्रति, वार्ड 11 में 634 में 311 49.05 प्रतिशत, वार्ड 12 में 631 में 356, 56.42 प्रतिशत, वार्ड 13 में 938 में से 573 मत 61.09 प्रतिशत, वार्ड 14 में 334 में 253 75.75 प्रति, वार्ड 15 में 830 में से 511 मत 61.57, वार्ड 16 में 1330 में से 853 64.14 प्रतिशत, वार्ड 17 में 647 में से 536 87.02 प्रति, वार्ड 18 में 169 में 140 ने मतो का प्रयोग 82.84 प्रतिशत रहा। इस प्रकार बचेली में कुल 66.92 प्रतिशत रहा।