‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। म्युनिसिपल चुनाव के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने आज महापौर और पार्षद पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वे मोहन नगर वार्ड 13 के मतदान केंद्र सपरिवार पहुंचे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतपत्र पर अपनी मुहर लगाई। मतदान के बाद वोरा ने जनता से भी लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा, हर नागरिक का एक-एक वोट बहुमूल्य है। नगर की सरकार चुनने का यह अवसर है, जिसे हमें जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रेरित किया कि वे मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में वोरा के मतदान करने के बाद उत्साह देखने को मिला। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताते हुए सही नेतृत्व का चुनाव करेगी।