गरियाबंद

पीएम के परीक्षा पे चर्चा से बच्चों में बढ़ा आत्मविश्वास
11-Feb-2025 2:53 PM
पीएम के परीक्षा पे चर्चा से  बच्चों में बढ़ा आत्मविश्वास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 फरवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’  के आठवें संस्करण का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षाएं दें।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा के तनाव को दूर करते हुए कहा कि असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है. जीवन सिर्फ परीक्षा नहीं है आपको तय करना होगा कि आपको जीवन में सफल होना है या किताबों में सफल होना है आप भी अपनी विफलताओं को अपना शिक्षक बनाइए। टाइम टेबल की अहमियत पर उन्होंने कहा कि सभी के पास 24 घंटे होते हैं कोई इधर-उधर की बातों में समय गंवा देता है तो कोई अपने लक्ष्य पर फोकस करके उसके लिए मेहनत करता है। सभी विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करना चाहिए। नींद के साथ पर्याप्त पोषण भी जरूरी है क्योंकि जीवन में कोई भी प्रगति करनी है इसके लिए पोषण बेहद जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ पेरेंट्स को बच्चों पर अपनी इच्छाएं नहीं लादनी चाहिए. हर बच्चा अलग-अलग फील्ड में अच्छा होता है जैसे सचिन तेंदुलकर खेल में अच्छे हैं लेकिन पढ़ाई में नहीं।  परीक्षा ही सब कुछ है जिंदगी में इस प्रकार से नहीं जीना चाहिए। सभी विद्यार्थियों को सूर्य स्नान की आदत डालनी चाहिए सुबह-सुबह धूप में जाकर बैठने की कोशिश करें ताकि शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्से को धूप लगे इसके अलावा उन्होंने पोषण का महत्व समझाते हुए कहा कि गेहूं, बाजरा, चावल (मिलेट्स) सब कुछ खाए। एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार के साथ साथ योग, व्यायाम व खेल भी जरूरी है। छात्रों को पहले खुद को समझने की जरूरत है। खुद को जानना जरूरी है।

कार्यक्रम के संपन्न होने पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि आगामी एक एवं तीन मार्च से दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा होने वाली है अत: आप सभी सकारात्मक सोच रखते हुए आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर घर,परिवार एवं शाला का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,नरेन्द्र कुमार वर्मा,गीतांजलि नेताम,संतोषी गिलहरे, शिक्षक टिकेंद्र यदु, मोहन लाल साहू,क्लर्क दुष्यंत साहू, टोमन साहू व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news