रायपुर

खमतराई में दो भाईयों पर चाकू से हमला, एक की मौत
10-Feb-2025 4:52 PM
खमतराई में दो भाईयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

रायपुर, 10 फरवरी। पुरानी रंजिश का बदला लेने दो भाइयों पर चाकू से हमला हो गया है। जिसमें एक भाई की मौत हो गई है। वहीं दूसरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। खमतराई इलाके में दोपहर पुरानी बात को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। विरेंद्र पाण्डेय ने रंजिश का बदला लेने की नीयत से मुकेश और रवि पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चाकू लगने से रवि की मौके पर मौत हो गई। मुकेश को हाथ,पीठ और जांघ पर चोट आई है। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद खमतराई पुलिस ने पूरे विवाद को शांत करवाया। 

इस घटना के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news