रायपुर

सीएम साय ने बच्चों से कहा-मैं भी बहुत होनहार छात्र रहा
10-Feb-2025 4:51 PM
सीएम साय ने बच्चों से कहा-मैं  भी बहुत होनहार छात्र रहा

रायपुर, 10 फरवरी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को दावा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को मंगलवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी दोहराएगी।

यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम देखने के बाद साय ने कहा ‘हमारे प्रधानमंत्री का यह एक बहुत अच्छा प्रयास है। यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के डर और तनाव से मुक्त करने में मदद करता है। यह कार्यक्रम का आठवां संस्करण था और लगभग पांच करोड़ बच्चे इससे जुड़े।’

अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक प्रतिभाशाली छात्र थे, लेकिन जब वह बहुत छोटे थे तो उनके पिता का निधन हो गया, उन्हें परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘मैं भी बहुत होनहार छात्र था। मैं विज्ञान का छात्र था और हमेशा परीक्षाओं में अव्वल आता था। मेरी लिखावट बहुत अच्छी थी। मैंने कभी सरकारी नौकरी के बारे में नहीं सोचा। विधायक, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा। अगर सोचा होता तो मैं थोड़ी और पढ़ाई करता। उस समय मुझे लगा कि जितनी शिक्षा मैंने हासिल की है, वह खेती-किसानी के लिए काफी है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने अपने छोटे भाई का रायपुर में इंजीनियरिंग में दाखिला कराया और आज वह बहुत अच्छे पद पर है। मेरे एक और छोटे भाई का निधन हो गया जिसने विधि स्नातक किया हुआ था। मेरा सबसे छोटा भाई भी यहां नौकरी करता है। इस तरह मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन मेरे भाग्य में यही था कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला।’
साय ने कहा कि ईश्वर की इच्छा से उन्हें छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला।

रायपुर के एक सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा युक्तामुखी साहू ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान पूछा कि जब छात्र मनचाही अंक नहीं ला पाते हैं तो नतीजों के बाद तनाव से कैसे उबरें।

‘पीटीआई-वीडियोज’ से युक्तामुखी साहू ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सर के साथ बातचीत करना एक शानदार अनुभव था। वह सभी छात्रों के साथ दोस्ताना व्यवहार कर रहे थे। वह सभी के सवालों को धैर्यपूर्वक सुन रहे थे और सभी सवालों के विस्तार से जवाब दे रहे थे। हमने ‘ऑफ कैमरा’ भी (प्रसारण से हटकर) सवाल पूछे।’ (भाषा)
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news