‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। राजधानी जिले के नगरीय निकायों सभी मतदान दल देर शाम तक अपने अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच गए। जहां कल सुबह 8 बजे से शाम 5बजे तक मतदान होगा।
इससे पहले सोमवार सुबह राजधानी निगम के मतदान दलों को सेजबहार कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण किया गया । जहां दिन भर गहमागहमी रही। सभी मतदान कर्मियों से कहा गया कि मतदान बाद वापस यहीं जमा भी करना है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद्, तिल्दा नेवरा में बद्री नारायण बगडिय़ा शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आरंग में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, गोबरा नवापारा में शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदिर हसौद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, अभनपुर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरोरा में भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वितरण होगा।
कुरा में पी एम आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, माना कैम्प में कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय परिसर, चंदखुरी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन चंद्रखुरी, समोदा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में वितरण किया जाएगा। इन नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे वितरण किया जाएगा । मतदान सामग्री तथा मतदान दल में लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
कुल वोटर और बूथ
जिले के 11 नगरीय निकायों में कुल 11,68373 मतदाता। निकायों में 1221 मूल मतदान केन्द्र तथा 69 सहायक मतदान केन्द्र, इस प्रकार कुल 1290 मतदान केन्द्र।
सेजबहार में मतदान दलों के लिए नाश्ता चाय की व्यवस्था
सेजबहार कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण सुबह 8 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान हजारों कर्मियों के लिए वितरण स्थल पर जलजीरा, चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है । वहीं आज रात,कल सुबह दोपहर भी केंद्रों में नाशनता भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
मतदाता की पहचान के लिए ये 18 प्रकार के फोटो युक्त कार्ड मान्य होंगे
मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य,केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, सीबीएसई,सीजी बोर्ड के 10-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, कॉलेज अथवा स्कूल के फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची।