सीजी पीएससी 24 प्रीलिम्स में 60 फीसदी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। राज्य सेवा के पदों 246 के लिए प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) रविार को दो पालियों में हुई। इसमें 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 60 फीसदी के शामिल होने की जानकारी दी गई है। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी में एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में 26, 27, 28 और 29 जून, 2025 को शामिल हो सकते हैं, हालांकि तारीखें बदल सकती हैं।
पहली पाली का पर्चा देकर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले खिले थे। खासकर वे जो सेंकड और थर्ड अटेप्ट कर रहे हैं। उनका कहना था कि पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्न अच्छे रहे। 100 प्रश्न के पर्चे में छत्तीसगढ़, संविधान, करंट अफेर्य साइंस जैसे सभी विषय शामिल रहे ।इस बार पैटर्न बदला गया था । विस्तारित उत्तर के बजाए वन लाइन आंसर के प्रश्न अधिक रहे । इसमें भी प्रश्न, सबजेक्ट के बीच के विषय वस्तु से बनाए गए थे। विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न कुछ ही थे। वहीं जो अभ्यर्थी विग्यान पृष्ठ भूमि के नहीं है उनके लिए विग्यान के प्रश्न कठिन रहे। क्वालालंपुर पैरालंपिक का प्रश्न ऐसा रहा कि बहुतों ने उत्तर नहीं दिया होगा। ओवर आल आसान प्रश्नों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार कट आफ 120-125 से अधिक जा सकता है पिछली बार 135 कट आफ रहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि सेकंड पेपर अटेप्ट करना अनिवार्य होगा।