कवर्धा

कबीरधाम के बामी में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध
08-Feb-2025 6:45 PM
कबीरधाम के बामी में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध

सहसपुर लोहारा विखं के 1 जनपद, 3 सरपंच सहित 815 वार्ड पंच निर्विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 8 फरवरी। कबीरधाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत कई ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

 जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में इस बार 3 ग्राम  पंचायत और एक जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की आपसी सहमति और सामूहिक निर्णय का प्रभाव दिखा, जिससे जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र में 1 जनपद सदस्य और 3 सरपंच निर्विरोध चुने गए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने कहा कि पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित की जा रही है। निर्विरोध निर्वाचन से यह स्पष्ट होता है कि कई क्षेत्रों में मतदाता सहमति और आपसी सामंजस्य के आधार पर जनप्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं। उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी।

जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र के पँचायत रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत  सिंघनपुरी (जं.), सिल्हाटी, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार, जनपद पंचायत क्षेत्र उडिय़ाखुर्द से दुर्गा सिंह निर्विरोध जनपद सदस्य चुनी गई हैं।

इसी तरह, ग्राम पंचायत महराटोला में कौशिल्या गंधर्व निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई हैं। ग्राम पंचायत बामी में  जामबाई साहू को सरपंच पद के लिए निर्विरोध चुना गया, जबकि ग्राम पंचायत लाखाटोला में सुंदरलाल मरकाम निर्विरोध सरपंच बने हैं।

ग्राम पंचायत बामी में इस बार एक विशेष स्थिति देखने को मिली, जहां सरपंच के साथ-साथ सभी 11 पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह स्थिति ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य और लोकतांत्रिक सहमति की मिसाल पेश करती है। निर्विरोध निर्वाचन की यह प्रवृत्ति क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक समरसता को दर्शाती है, जहां मतदाता मतदान प्रक्रिया से पहले ही सहमति के आधार पर अपने जनप्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं।

जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में कुल 1273 वार्डों में से 815 वार्डों में पंच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news