रायपुर

कल आमासिवनी, देवपुरी टंकी की सफाई
08-Feb-2025 6:30 PM
कल आमासिवनी, देवपुरी टंकी की सफाई

रायपुर, 8 फरवरी। निगम जल कार्य विभाग की निगरानी में शहर की पानी टंकियों की सफाई जारी है। शनिवार को शंकर नगर, भाठागांव  के 3200 किलोलीटर क्षमता वाले ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई की गयी। कल  9 फरवरी को 1000 किलोलीटर क्षमता वाले आमासिवनी और 2000 किलोलीटर क्षमता वाले देवपुरी ओवर हेड टैंक टैंक की सफाई की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट