रायपुर

रसोईया संघ के आंदोलन को आप पार्टी का समर्थन
29-Jan-2026 11:11 PM
रसोईया संघ के आंदोलन को आप पार्टी का समर्थन

दो साथियों की मौत पर बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ अंशकालिक कर्मचारी संघ के द्वारा विगत 32 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन के दौरान दो आंदोलनकारी दिवंगत हो गए। जिनको स्कूल शिक्षा संचालक जो सरकार का चाटुकार है वह आंदोलन में दिवंगत नहीं हुआ यह टिप्पणी किया इससे आकृष्ट लोग आज 29 तारीख को करीब 15000 अंशकालिक रसोईया संघ के धरना स्थल में चक्का जाम कर बैठे हैं।

आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि आंदोलनकारी अंशकालिक से पूर्णकालिक करने, दिवंगत दो महिलाओं के परिजनों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा देने तथा अनुकंपा नियुक्ति देने एवं निकले गए रसोईया कर्मचारी को वापस लेने की मांगों पर अड़े हुए है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय व, संगठन प्रभारी तेजेंद्र तोड़ेकर मोहन चक्रधारी, परमानंद जांगड़े, कलावती मार्को कर्मजीत कौर नीरा नागरची अनुराधा शुक्ला जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे मिहिर कुर्मी विकास दास मानिकपुरी सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आंदोलन का समर्थन किया है।


अन्य पोस्ट