बलरामपुर

नाबालिग से रेप, गर्भवती होने पर खुलासा, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
06-Feb-2025 9:56 PM
नाबालिग से रेप, गर्भवती होने पर खुलासा, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बलरामपुर, 6 फरवरी। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल का टीचर 6 महीने से विशेष जनजाति वर्ग की नाबालिग का दैहिक शोषण कर रहा था। जब प्रेग्नेंट हो गई, तो उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। अब शिकायत के बाद त्रिकुंडा पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, रामचंद्रपुर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ टीचर विक्रम सोनी का स्कूल के पास रहने वाले पंडो विशेष जनजाति परिवार के घर आना-जाना था। टीचर परिवार की 17 वर्षीय लडक़ी से बातचीत भी करता था।  किशोरी के पिता कमाने के लिए बाहर चले गए थे। अगस्त 2024 में विक्रम सोनी ने नाबालिग को घर में अकेली पाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसका दैहिक शोषण कर रहा था। दिसंबर में किशोरी ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी कि वह करीब पांच महीने से प्रेग्नेंट है। टीचर विक्रम सोनी ने उसके साथ रेप किया था। इसकी रिपोर्ट 26 जनवरी को त्रिकुंडा थाने में दर्ज कराई गई।

मामले में पुलिस ने टीचर विक्रम सोनी के खिलाफ धारा 64 2 ढ और पॉक्सो एक्ट की धारा 4,5 के तहत अपराध दर्ज किया। मामला सार्वजनिक होने पर शिक्षक डेढ़ महीने से फरार था। वह किशोरी के परिजनों को धमकी भी दे रहा था। त्रिकुंडा पुलिस ने आरोपी विक्रम सोनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news