सारंगढ़, 5 फरवरी। बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यारंभ संस्कार किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार का सहयोग अद्भुत रहा जिन्होंने पूरे विधान से हवन पूजन कर 7 भैया बहनों को विद्यालय प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
इस दौरान स्लेट, पेंसिल, कलम वगैरह के पूजन के साथ नव प्रवेशित भैया बहनों में पढ़ाई के लिए उत्साह पैदा किया गया। इस संस्कार द्वारा अभिभावकों व आचार्य आचार्याओं को भी शिक्षा के प्रति जागरुक कर भैया बहनों को बड़े होकर आदर्श सभ्य और संस्कारित होने का संदेश दिया गया । उक्त अवसर पर समस्त भैया बहन के साथ आचार्य आचार्याओं की उपस्थिति सराहनीय रही । विद्यालय के प्राचार्य सन्यास चरण पाणिग्राही ने सभी का आभार व्यक्त किया।