रायगढ़

तीन महीने से नहीं मिला राशन, एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
04-Feb-2025 6:31 PM
तीन महीने से नहीं मिला राशन, एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 फरवरी। धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले कई गांवों में सरकारी राशन नहीं दिए जाने के आरोप लगातार सामने आ रहा है। क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां के ग्रामीणों के अनुसार उन्हें सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरो के सैकड़ों ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम से मुलाकात कर 3 महीने से राशन नहीं मिलने की जानकारी दी।

एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि हमें नहीं पता कि हमारा राशन कहां जा रहा है इसलिए हम उसे ढूंढने आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाकी लोगों को राशन दिया जाता है लेकिन जब बोरो और समीपस्थ संगरा गांव के निवासियों की बारी आती है तो दुकान संचालक कहते हैं कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन खत्म हो गया है। ऐसे में उन्हें बीते तीन महीने से राशन नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने अपने आरोप के समर्थन में राशन कार्ड भी दिखाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news