‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। खमतराई इलाके में रिलायंश स्मार्ट प्वाईट के महिला कर्मी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। लता रानी रिलायंश मार्ट में कैश काउंटर में बिलिंग का काम करती थी। जिसने ग्राहकों को बिना स्कैन कर सामान देकर रकम 89 हजार रूपए का गबन कर दिया।
पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी निशान कटरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रिलायंस स्मार्ट प्वाईंट में स्टोर मैनेजर में पद पर कार्यरत हैं। शिवानंद नगर खमतराई स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाईट में कार्य करने वाली लता रानी शर्मा कु दिनों से स्मार्ट प्वाईंट में कमप्युटर केश काउंटर में काम कर रही थी। इस दौरान लता रानी शर्मा ने 10. 2. 2024 से 15.12. 2024 के मध्य कम्प्युटर की बिलिंग के दौरान बिना स्कैनिंग किए ग्राहकों को सामान देने एवं स्कैनिंग पश्चात उसको निरस्त कर ग्राहकों को सामान देकर विक्रय की रकम 89,000 रूपए को अपने पास रख लिया। जांच के दौरान जानकारी हुई कि स्टॉक में सामान कम और बिक्री ज्यादा था। इस पर शक होने पर स्टॉफ से पूछताछ करने पर पता चला की कैश काउंटर में लता रानी शर्मा के द्वारा बिना बिलिंग के सामान बेंचा गया था। इस पर रिलायंश के मैनेजर ने लता रानी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला के खिलाफ 316-2 अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।