बस्तर

हेलमेट नहीं लगाने वालों पर करें कार्रवाई- कलेक्टर
24-Jan-2025 2:55 PM
हेलमेट नहीं लगाने वालों पर  करें कार्रवाई- कलेक्टर

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 जनवरी। कलेक्टर हरिस एस ने शहर में बढ़ रहे सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की, जहाँ स्कूली बच्चों के अलावा आम नागरिकों के द्वारा हेलमेट नहीं लगाने पर कार्रवाई करने की बात कही है, इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के दौरान ही कार चलाने पर जोर दिया गया है।

 बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई,कलेक्टर ने बैठक में स्कूली बच्चों, नाबालिक बच्चों का वाहन का उपयोग पर प्रतिबंधित करने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने कहा, साथ ही स्कूली बसों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए, ऑटो और वैन, निजी वाहनों से स्कूल में बच्चों के लाने वाले वाहन चालकों को क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन नहीं करने की समझाईश देने के निर्देश दिए, ऑटो और वैन से आने वाले बच्चों का आने की जानकारी स्कूलों से लेने के निर्देश भी दिए हैं।

कलेक्टर ने बैठक में मुख्य मार्गों में सिग्नल की स्थिति, मुख्य मार्गों में रिफ्लेक्टर, रबर स्ट्रीप लगाने, अस्थाई होर्डिंग को मुख्य चौराहों पर नहीं लगाने, सांकेतिक बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर में जेब्रा क्रासिंग में सफेद पट्टी लगाने के लिए चर्चा किया गया, कलेक्टर ने चलित अस्थाई विज्ञापन बोर्ड के लिए जगह चिन्हांकित कर उसी जगह लगवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दुर्घटना के आंकड़े के जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो माह में दुर्घटना की संख्या ज्यादा हुई है, इस पर रोक लगाना जरूरी है। ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना जन्य क्षेत्र में घटना को नियंत्रण करने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करना जरूरी है, साथ ही हाइवे पर एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने पर चर्चा किए।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्यवाही, सडक़ किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाये जाने की कार्यवाही, मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत् कार्यवाही, दुपहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के चेकिंग की कार्यवाही, सडक़ों पर यातायात संकेतक, चेतावनी-ट्रैफिक कॉलिंग हेतु कार्यवाही, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही, संकेतक बोर्ड का लगाया जाना एवं गति अवरोधक को हाईलाईट करना, स्कूल बसों का निरीक्षण, प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्यवाही, दुर्घटनाओं के पीडि़त हुये लोगों की तत्काल मदद एवं चिकित्सा हेतु प्रबंध एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना, आवारा मवेशी को रोड से हटाने एवं वैधानिक कार्यवाही, यातायात नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, शहर में अस्थायी रूप से वाहनों के पार्किंग की जगह निर्धारित करना, मार्गों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने जैसे विषय पर चर्चा की गई।

बैठक में आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता  आरके गुरू, ट्रैफिक डीएसपी संतोष जैन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित जिला सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news