‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 21 जनवरी। कबीरधाम जिले के सिंघानपुरी में एनएच 30 में रविवार को देर रात एक बाइक के खड़े ट्रक में घुस जाने से एक युवक की मौत हो गई।
सोमवार सुबह 7 बजे के आसपास मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिंघानपुरी में खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर घुस गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक बाइक सवार युवक ट्रक के पीछे में फंसा रहा।
सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस घंटों मशक्कत करने के बाद शव को बाहर निकाल कर मच्र्युरी भेजा गया है, जहां पर सोमवार को उनका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा, वही घटना को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।
पोंड़ी का रहने वाला है युवक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में हताहत हुए युवक ग्राम पोंडी का रहने वाला है। उमेश कुर्रे नाम का युवक कवर्धा के शराब भट्टी में वह काम करता था। संभवत: रात में शराब दुकान बंद होने के बाद वह घर वापस हो रहा था, इस दौरान बरबसपुर जाने वाले मार्ग राइस मिल के पास गति अधिक होने के कारण बाइक सडक़ किनारे ट्रक में घुस गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।
ट्रक में नहीं लगा था रेडियम
यातायात विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही किए जाने के बाद भी वाहन मालिकों के द्वारा जागरूकता नहीं दिखाई जा रही है। सडक़ किनारे खड़े ट्रकों में यातायात नियमों के पालन नहीं किया जाता, जिससे सडक़ों में हादसा हो जाता है। लोगों को जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है ।
राइस मिल के सामने खड़े ट्रक में कोई रेडियम नहीं था, सामने से तेज लाइट आने के कारण लगता है युवक ट्रक में जाकर घुस गया। यदि ट्रक के पीछे रेडियम आदि का प्रयोग किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
कबीरधाम जिले में आए दिन नेशनल हाईवे30 पर बाइक सवारोंऔर अन्य वाहनों को यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गन्ने के सीजन में ट्रैक्टरों में रेडियम आदि का प्रयोग नहीं किए जाने से भी लोग अक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर जान देते हैं ।
विभागीय कार्रवाई के बाद भी लोगों के द्वारा सडक़ सुरक्षा व यातायात के नियमों की अनदेखी किया जाना ही हादसों का कारण बन रहा है ।