‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह एवं प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल उपस्थित थे।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होने वाले है, इसके लिए सभी तैयार रहें। उन्होंने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन होने के कारण अभ्यर्थी इस निर्वाचन में मतदाता के ज्यादा संपर्क में रहते है, इसलिए यह निर्वाचन संवेदनशील होता है। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में बाउंड्रीवाल नहीं है, वहां बेरिकेटिंग की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक बहिष्कार जैसे प्रकरण बहुत आते है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता लाना बहुत जरूरी है। उन्होंने ऐसे प्रकरणों की कानूनी जानकारी देते उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई व्यक्ति अवैध करोबार करता है, तो उसे उसी स्थिति में रोकना होगा और उस पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। जिससे अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि सडक़ दुर्घटना से घायल व्यक्ति को 12 हजार 500 रूपए और मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को शीघ्र तैयार कर उसे स्वीकृत करना चाहिए। जिससे उनके परिवार को समय में राहत मिल सके। उन्होंने हिट एण्ड रन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिससे प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अधिकारियों को जनसामान्य के प्रति व्यवहार अच्छा रखने के निर्देश दिए। अपने कार्य प्रणाली को अच्छा करने कहा। उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को मिल कर समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को देखते कानून व्यवस्था बनाए रखने लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकर उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।