चौक-चौराहों-मोड़ पर अंधेरा, दुर्घटना की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी। बसना राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फ ोर लेन सडक़ का संचालन बीएससीपीएल कंपनी द्वारा 2013-14 से किया जा रहा है। कंपनी द्वारा जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहनों की गति को धीमा करने के लिए सौर ऊर्जा चलित यलो कलर का सिग्नल लाइट लगाया गया था। साथ ही पर्रापाठ, भठोरी के पास फ ोर लेन से हटकर ट्रकों के रुकने के लिए सर्विस रोड ट्रक ओबे बनाया गया है। जहां सडक़ के दोनों ओर लोहे के 11-11 पोल खड़े कर उसमें हाई मास्क लाइट लगाया गया है।
बसना सरायपाली बाई पास चौक एवं बसना रायपुर रूट बाईपास चौक में दोनों जगह पर काफ ी ऊंचे पोल पर दर्जनों की संख्या में हाई मास्क लाइट लगे हुए हैं। ओवर ब्रिज खटखटी, ओवर ब्रिज जगदीशपुर रोड, ओवर ब्रिज खेमड़ा रोड में नीचे बड़े बड़े हाई मास्क लाइट लगे हैं। लेकिन टोल गेट के माध्यम से रोज लाखों रुपए कमाने वाली टोल प्लाजा कंपनी की सडक़ पर जगह-जगह लगे हाई मास्क लाइट या तो खराब हो चुके हैं या किसी कारण से जल नहीं पा रहे हैं। यहां कुछ ही लाइट चालू है बाकी अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हैं। जिससे चौक-चौराहों, ओवरब्रिज के नीचे अंधेरा रहने से असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। जानकारी अनुसार यहां चोरी डकैती की संख्या बढ़ गई है। जगदीशपुर रोड, खेमडा रोड ओवर ब्रिज के नीचे लगे हाई मास्क लाइट 1 साल से बंद है। जबकि रायपुर बाईपास चौक के ऊंचे पोल पर लगे दर्जनों हाई मास्क लाइटों में से केवल तीन लाइटें जल रही है। बों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को कम रोशनी में असुविधा हो रही है। पर्रापाठ से गुजरने वाली सर्विस रोड रायपुर से सरायपाली की ओर जाती है। यहां लगे 11 पोल में से मात्र दो में लाइटें जल रही हैं, 9 लाईटे बंद है। सर्विस रोड सरायपाली से रायपुर आने वाले रूट के 11 में 4 पोल की लाइट जल रही है, 17 हाई मास्क लाइटें बंद पड़ी हैं। इस रास्ते से आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को अंधेरा होने के कारण ट्रकों का शीशा कटने, डीजल चोरी होने का अंदेशा रहता है। सडक़ के किनारे लंबी दूरी तय करने के बाद भी ट्रक चालक अपने वाहनों को खड़ी नहीं कर पा रहे हैं। रात में भी गाड़ी चलाना उनकी मजबूरी बन गई है। ऐसे में ट्रकों को जगह मिलने पर ढाबा आदि के सामने ट्रक खड़ी कर चालक आराम कर रहे होते हैं।
यहां ट्रक वालों की सुविधा के लिए ट्रक ओबे का निर्माण किया गया है फिर भी यहां लाइटों की मरम्मत नहीं हो रही है। इस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फ ोर लेन कंपनी की सडक़ों का संचालन करने वाली कंपनी बीएससीपीएल सडक़ों पर बने जेब्रा क्रॉसिंग एवं चौक चौराहों पर लगे सिग्नल लाइटों को सुधारने में उदासीनता बरत रही है। साथ ही विद्युत लाइन से चलने वाली हाई मास्क लाइट नहीं जलने से बिजली कंपनी को बिल देने के झंझट से मुक्ति मिल रही है। बिजली बिल नहीं पटने की समस्या से निजात पाने के कारण बीएससीपीएल कंपनी को बिजली बिल की राशि की बचत हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के मापदंड अनुसार जेब्रा क्रॉसिंग के लाइट एवं चौक चौराहों में पर लगाए गए हाई मास्क लाइट, ओवर ब्रिज के नीचे लगाए गए हाई मास्क लाइट को रात में जलाना आवश्यक है। कंपनी की इस प्रकार की उदासीनता पर क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि बीसीसीपीएल कंपनी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करती है तो इसकी शिकायत कलेक्टर महासमुंद एवं छत्तीसगढ़ शासन से की जाएगी। चौक चौराहों में लगे हाई.मास्क लाइट के बंद रहने से अंधेरे का साम्राज्य व्याप्त है जिसका फायदा असामाजिक तत्वों को मिल रहा है।