गरियाबंद

पाण्डुका अंचल के गांव-गांव में माता राजिम जयंती महोत्सव की धूम
20-Jan-2025 2:32 PM
पाण्डुका अंचल के गांव-गांव में माता राजिम जयंती महोत्सव की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 जनवरी। साहू समाज परिक्षेत्र पाण्डुका के अन्तर्गत आने वाले बाईस ग्रामों में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तिन माता राजिम जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साहू समाज सहित सर्व समाज के लोग बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होता है पहले चरण में कलश यात्रा तथा महाआरती और दूसरे चरण में बौद्धिक सभा का आयोजन होता है जिसमें समाज के नेतृत्व करने वाले प्रदेश, जिला, परिक्षेत्र व ग्राम स्तर के पदाधिकारी अपनी बात रखते हैं। 15 जनवरी को ग्राम घटकर्रा पचपेड़ी में माता राजिम जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ महेन्द्र साहू मुख्य अतिथि रहे तथा समाज को संगठित रहने तथा अपने गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए प्रेरक उद्बोधन प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नारायण साहू ने किया,तथा समाज को संबोधित किया। परिक्षेत्र अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक महेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष गुलाब साहू तथा दुलारी साहू, सचिव श्रवण साहू ने बताया कि गांव-गांव में राजिम जयंती महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को संगठित करते हुए अपनी गौरवशाली विरासत को स्मरण करना, कुरीतियों तथा रूढि़वाद के प्रति जागरूक करना तथा संसार में व्याप्त हो रही वर्तमान समस्याओं से निपटने के लिए जागरूकता फैलाना है। परिक्षेत्र अन्तर्गत 8 जनवरी को पाण्डुका, 12 जनवरी को आसरा व सरकड़ा तथा 14 जनवरी को खट्टी व गाड़ाघाट तथा 15 जनवरी को पचपेड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया,तथा शेष ग्रामों में कार्यक्रम की तिथि सुनिश्चित हो गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news