‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। बीते 24 घंटे में राजधानी शहर में तेज रफ्तार ट्रक कार चालकों ने बेजुबान गाय के बछड़े,और राहगीरों को घायल किया। पुलिस ने इन दुर्घटनाओं के मामले दर्ज कर लिए हैं।
खमतराई पुलिस के मुताबिक एकता नगर गुढिय़ारी निवासी रूपेश रंगडाले ने रिपोर्ट दर्ज कराई ।शनिवार शाम 4 बजे अनुग्रह रेसीडेंसी के पास एक तेज रफ्तार कार नंबर सीजी 04- एलक्यू 4217 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गाय के बछड़े को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर डीडी नगर के डिडवानिया कांप्लेक्स के पास सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार सीजी 07- सीक्यू 2996 की ठोकर से सोनडोंगरी कालोनी निवासी बाइक सवार रविशंकर सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए ।रविशंकर ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जोरा ओवर ब्रिज पर शनिवार शाम तेज रफ्तार कार सीजी 04- पीएक्स 1303 की ठोकर से वीआईपी करिज्मा निवासी इकबाल सिंह भल्ला की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इकबाल ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
टिकरापारा के संतोषी नगर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04- पीएच 1867 ने ठोकर मारकर माहुद चारामा निवासी अमिताभ मोहता की कार को ठोकर मार क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।