‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। कमल विहार के सेक्टर-4 स्थित ईडब्ल्यूएस निवासी एक पति, अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम गजेंद्र यादव बताया गया है। उसने शनिवार शाम 7.30 बजे अपनी पत्नी हेमलता की डीटीएस छत्री रखी सिमेंट की बाल्टी से सिर पर मारकर हत्या की है। उसके बाद उसने सेक्टर-10 निवासी अपने भाई ओमप्रकाश यादव को घटना की जानकारी दी और मौके से फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस के आलाधिकारी और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गजेन्द्र अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। पुलिस धारा 103 के तहत जांच कर रही।