राजनांदगांव, 19 जनवरी। कमलादेवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार योजना के तहत प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत 7 से 15 जनवरी तक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के विधिक अधिकार एवं जागरुकता विषय पर भी एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में अधिवक्ता कुसुम दुबे ने अपने व्याख्यान के माध्यम से महिलाओं के लिए बने कानून, सरकार की योजनाओं एवं अधिकार व कर्तव्य के साथ अपराध रोकने कानून की जानकारी एवं पुलिस को सहयोग करने पर बल दिया।
इस अवसर पर डॉ. निवेदिता ए. लाल, डॉ. बृजबाला ऊईके, डॉ. नीता एस. नायर उपस्थित थी।