कवर्धा

ट्रैक्टर- पिकअप में भिड़ंत, चालक की मौत
18-Jan-2025 9:33 PM
ट्रैक्टर- पिकअप में भिड़ंत, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 18 जनवरी। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक तहसील क्षेत्र के पोंडी चौकी थाना बोड़ला में पिकअप और ट्रैक्टर में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

पिकअप और ट्रैक्टर में भिड़ंत के बाद राहगीरों ने तत्काल डायल 112 टीम को सूचना दी। राहगीरों की सूचना पर पोंडी चौकी के डायल 112 टीम में आरक्षक शैलेंद्र चालक सुखदेव मौके पर पहुंचे। यहां ट्रैक्टर चालक रोड पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। उनको  ईआरवी वाहन में लेटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया है। यहां  घायल ट्रैक्टर चालक गणेश धुर्वे पिता हरिराम धुर्वे की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बोड़ला खंड चिकित्सा अधिकारी  पुरुषोत्तम राजपूत का कहना है कि पिकअप और ट्रैक्टर के बीच सारंगपुर में एक्सीडेंट हुआ था। घायल चालक को डायल 112 टीम के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोदला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक के सिर में गंभीर चोट आई थी और सर हादसे में फट चुका था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news