‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी। किरण देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने के बाद मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं ने दोनों हाथ उठाकर अपना समर्थन सहमति जताई । इस मौके पर राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े छत्तीसगढ़ से 17 नेताओं को राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चुने जाने की भी घोषणा इनमें सीएम विष्णुदेव साय, विजय शर्मा, अरुण साव, सरोज पांडे, लता उसेंडी, तोखन साहू, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, संतोष पांडे, विजय बघेल, पुन्नूलाल मोहले, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, रूप कुमारी चौधरी, खूबचंद पारख, ननकी राम कंवर और राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल हैं।