जशपुर

खाना नहीं बनाने पर मां की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
17-Jan-2025 8:34 PM
 खाना नहीं बनाने पर मां की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

जशपुरनगर, 17 जनवरी। खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद के बाद बेटे ने मारपीट कर माँ की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को प्रार्थी सत्यनारायण चौहान डुमरिया जशपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी फुआ प्रेमवती चौहान (65 वर्ष) बसंतपुर थाना बागबहार को 14 जनवरी की रात्रि करीब 7.30 बजे उसका पुत्र पुरुषोतम  धुरिया के द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर हाथ से मारपीट किया, जिससे आयी चोट के कारण प्रेमवती चौहान की मृत्यु हो गई है। डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट  में बताया गया कि  हाथ मुक्का एवं लात घूसे से मारपीट करने से आंख एवं माथा में आयी चोट के कारण मृत्यु हुई है।

आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के  विरुद्ध हत्या के लिए 103(1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने पर 16 जनवरी को आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news