दुर्ग, 15 जनवरी। अक्टूबर से दिसंबर तक नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए 20 हजार 202 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए थे। 1 से 6 जनवरी तक पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीकार किए गए दावा-आपत्तियों के दौरान नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोडऩे फिर 2800 आवेदन मिले हैं। प्राप्त दावा-आपत्तियों निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। द्वितीय चरण की पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों निराकरण पश्चात पूर्व में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाना था। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने इसमें संशोधन किया है। इसके अनुसार अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को किया जाएगा। 1 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिन नगरीय निकायों एवं ग्रामों में पंचायत चुनाव होना है, वहां 488845 ग्रामीण एवं 332273 शहरी मतदाताओं को मिलाकर कुल 821118 मतदाता थे। अक्टूबर से दिसंबर तक पुनरीक्षण अवधि में इनमें 20202 मतदाता जुड़े थे। इनमें 13203 ग्रामीण तथा 7023 मतदाता शहरी क्षेत्र में जोड़े गए थे।
1 से 6 जनवरी तक द्वितीय चरण की पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावा आपत्तियों में नगरीय निकायों में आम एवं उपनिर्वाचन के लिए पुनरीक्षण अवधि में नाम जोडऩे हेतु कुल 2800 आवेदन मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 1125 आवेदन दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा नगर पालिक निगम भिलाई 262, नपानि रिसाली 25, नपानि चरोदा 24, नपा अमलेश्वर 157, नपा अहिवारा 421, नपा कुम्हारी 625, नप धमधा 15 , उतई 114 एवं पाटन में 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा इन निकायों से 15 संशोधन एवं 29 निरसन संबंधी फार्म मिले हैं।