दुर्ग

घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा
15-Jan-2025 3:32 PM
घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

भिलाई नगर, 15 जनवरी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। 
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली कि वृंदा नगर छपरा मोहल्ला गली में बिजली खंभे के लाईट के नीचे कुछ लोग ताश की पत्ती से रूपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मौके रवाना किया गया। पुलिस पार्टी के मौके पर पहुँचने पर कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग रहे थे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा है।  पकड़ में आए आरोपियों की पूछताछ में पहचान कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई वैशाली नगर थाना से की जा रही है। आरोपी सुखदेव सोनकर, राहुल यादव, मनीष लाडेकर, विश्वजीत यादव, प्रेम सिंह वृंदा नगर, मनीष राजपूत  सभी निवासी भिलाई के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगद 18 हजार रूपए जब्त हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news