‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई।
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय चुनाव को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश के बारे में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता है कि योग्य व्यक्ति का चयन प्रत्याशी के रूप में हो और चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो। 15 या 16 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक आहूत करके कार्यकर्ताओं से आव्हान किया जाए। जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का कार्यकताओं का चुनाव है। इस चुनाव में हम सभी जुट जाएं और अपनी रणनीति तैयार कर लें।
बैठक को निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक सावलाराम डहरे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, दिलीप साहू, उतई नगर पंचायत चुनाव प्रभारी मनोज सोनी, धमधा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर, प्रीतपाल बेलचंदन, माया बेलचंदन, डॉ. मानसी गुलाटी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये ने किया।