दुर्ग

छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक - गजेन्द्र
14-Jan-2025 3:09 PM
छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक - गजेन्द्र

छेरछेरा पुन्नी-शाकम्भरी जयंती पर कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी।
छेरछेरा पुन्नी और शाकम्भरी जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए और प्रदेशवासियों को दान पुण्य का महापर्व छेर छेरा की बधाई दी और मां शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की।

विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के इस त्योहार में बच्चे किसानों के घर जाकर मांग कर छेरछेरा मांगते हैं। चंडी मंदिर चौक में मरार पटेल समाज के तत्वावधान में आयोजित मां शाकम्भरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक शामिल हुए और पटेल समाज द्वारा समाज द्वारा अपनी बाड़ी में उगाई गई शुद्ध और प्राकृतिक सब्जियों का वितरण में अपनी सहभागिता दी। इसके अलावा उरला में पटेल समाज के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें शासन की शाकम्भरी योजना की जानकारी दी। 

समाज के पदाधिकारियों द्वारा भवन की मांग की घोषणा भी की। इस दौरान पार्षद देवनारायण चंद्राकर, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे, मनीष साहू, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, अमित पटेल, गोपू पटेल, राहुल सोनकर, विजय ताम्रकार, भूपेंद्र साहू, कुलदीप साहू, दिनेश नलोडे, नवीन साहू, नारायण शर्मा, आसिफ अली, अनिकेत यादव, अविनाश राजपूत एवं कुंदन साहू उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news