रायपुर, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सूर्य के उत्तरायण बाद से अपना आंदोलन नए सिरे से शुरू करेगा। प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा ने बताया कि संघ के सदस्य कर्मचारी भोजनावकाश में प्रदर्शन कर सभी जिला मुख्यालय में 17जनवरी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन को सौपा जाएगा।
चंद्रा ने बताया कि संघ केंद्र के देय तिथि और केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं घोषणा अनुसार महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान , मध्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के समान अवकाश नगदीकरण 300 दिन करने, विभिन्न संवर्गों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर आदेश जारी करने की मांग की जाएगी। इसी तरह से शिक्षक,लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति दूर करने गठित समिति का रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने की मांग प्रमुख है।
किए जाने, चार स्तरीय वेतनमान आदेश यथाशीघ्र जारी किया जाए, संविदा, दैवेभो, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा दिया जाए, श्रम सम्मान निधि का जो विभाग भुगतान नहीं कर रहे हैं उन विभागों को पुन: निर्देशित किया जाए , अनुकंपा से आए लिपिक हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/ विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किया जाए ।
क्योंकि वर्तमान व्यवस्था अत्यंत ही जटिल होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रहे हैं, सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवानिवृत कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण दिए जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया जावे ताकि न्यायालय का शरण में बार-बार कर्मचारियों को जाना ना पड़े, अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पद का 10त्न का नियम एक बार पुन: शिथिल किया जावे।